धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन पर 21 नवंबर की सुबह यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हुआ और भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए. दरअसल धनबाद से खुलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस की राउरकेला से आगे की यात्रा रद्द किए जाने से यात्रियों में तीव्र आक्रोश देखा गया. यात्री स्टेशन पर किराया वापसी की मांग करने लगे. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि साउथ सेन्ट्रल रेलवे के रजमपेटा- नन्दालूरु स्टेशनों के बीच बारिश का पानी रेल लाइन पर आ गया है, जिससे उस खंड पर परिचालन बाधित हो गया है. इसलिए 03351 धनबाद-अलपूजा स्पेशल का राउरकेला तक ही परिचालन जारी रखने की बात कही जा रही है. साथ ही ट्रेन के खुलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 21 नवंबर को 11.40 के बदले दिन के 02.30 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी. बदलाव को लेकर यात्री काफी नाराज हैं. यह भी पढ़ें : सुदामडीह">https://lagatar.in/terror-of-thieves-increased-in-sudamdih-area/">सुदामडीह
क्षेत्र में बढ़ा चोरों का आतंक [wpse_comments_template]
धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने काटा बवाल

Leave a Comment