Search

लातेहार में ट्रेन में आग की अफवाह से नीचे उतरे यात्री, मालगाड़ी से कटकर 3 की मौत, 10 घायल

कुमंडीह स्टेशन के पास हादसा, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Latehar : लातेहार जिले के कुमंडीह रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की रात बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में तीन यात्रियों के मरने की पुष्टि की गई है, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस घटना के संबंध में बताया गया है कि सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची, किसी ने अफवाहर फैला दी कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है. यह सुनते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई. यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे. इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से एक मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे में मृत्कों की संख्या बढ़ सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp