Search

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हटिया-टाटानगर पैसेंजर 4 घंटा 20 मिनट विलम्ब से चलेगी

Ranchi:  लिंक रैक के विलंब से चलने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया - टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 23 जुलाई के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया हैं. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 6 :10 बजे के स्थान पर 4 घण्टे 20 मिनट विलम्ब से अर्थात रात्रि 10 :30 बजे हटिया से प्रस्थान करेंगी. यात्री सुविधा के मद्देनजर रेल मंडल की ओर से यह निर्णय लिया गया है क्योंकि लिंक रैक के विलंब से चलने की वजह से इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. इसीलिए यात्रियों को सूचना देते हुए इस ट्रेन को विलम्ब से खोला जा रहा है. रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया - टाटानगर पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ 4 घंटा 20 मिनट बिलम्ब से चलेगी.बात दे कि रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 08196 हटिया - टाटानगर पैसेंजर यात्री ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रतिदिन संध्या 6:10 बजे प्रस्थान करती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp