एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे के यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दरअसल आद्रा रेल मंडल में हो रहे विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी. वहीं एक ट्रेन का मार्ग (रूट) परिवर्तन भी किया गया है.
ये ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद्द :
- – 14 फरवरी को टाटा-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होकर चलेगी.
- – 14 और 16 फरवरी को आद्रा-मेदनीपुर-आद्रा मेमू रद्द रहेंगी.
- – 16 फरवरी तक आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू रद्द रहेगी.
- – 14 व 15 फरवरी को आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू रद्द रहेगी.
- – 13 व 16 फरवरी को झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें