Ranchi : होली के पहले रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने धनबाद और जमशेदपुर से खुलने वाली कई ट्रेनों को 10 मार्च से 16 मार्च तक रद्द कर दिया है. इसका कारण आद्रा स्टेशन पर चल रहे रेललाइन के कार्य बताए जा रहे हैं.
रद्द की गई ट्रेनों की सूची
भारतीय रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. रद्द की गई ट्रेनों में आद्रा-मिदनापुर मेमू और आद्रा पैसेंजर ट्रेन 10 से 16 मार्च तक रद्द रहेंगी. इसके अलावा आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन भी इस दौरान रद्द की गई है.
ट्रेनों के रूट में बदलाव
टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू ट्रेन: 10 मार्च को यह ट्रेन आद्रा तक ही चलेगी और आद्रा-आसनसोल-आद्रा रूट पर नहीं चलेगी.
आसनसोल-पारसनाथ-आसनसोल ट्रेन: 13, 14 और 15 मार्च को यह ट्रेन आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और आद्रा-पुरुलिया रूट पर नहीं चलेगी.
खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस: 10 मार्च को यह ट्रेन महुदा-गोमो-महुदा रूट तक ही चलेगी.
आद्रा-बाड़ाभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन: 11, 15 और 16 मार्च को यह ट्रेन पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी.
फैक्ट फाइल
– धनबाद और जमशेदपुर से खुलने वाली कई ट्रेनें 10 मार्च से 16 मार्च तक रद्द.
– आद्रा स्टेशन पर चल रहे रेललाइन के कार्य के कारण ट्रेनें रद्द.
– रद्द की गई ट्रेनों में आद्रा-मिदनापुर मेमू और आद्रा पैसेंजर ट्रेन
– कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3