Search

हजारीबाग के 5000 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा पासवा

Hazaribagh : हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) ने बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिले के छात्रों का प्रतिभा सम्मान का फैसला लिया गया. झारखंड बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10 वीं एवं 12 वीं में 70 प्रतिशत व उससे अधिक अंक लाने वाले 5000 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में पासवा अपना व्हाट्सएप नम्बर तथा ईमेल आईडी जारी करेगी जिसमें जिले के विद्यार्थीगण अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे. एफिलिएटिड स्कूल की संस्था सहोदया भी इस कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका निभायेगी.

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव कार्यकम में होंगे मुख्य अतिथि 

पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा सीमित संशाधनों में निजी विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं. पासवा प्रतिवर्ष दसवीं एवं 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करती है, इस वर्ष 2024 के टॉपर्स को भी राज्य स्तर और जिला स्तर पर सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी शुरुआत आगमी 15 जून को कोडरमा से होगी,जबकि 24 जून को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम रांची में राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा. इसमें राज्य भर से लगभग 20000 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. 10 वीं एवं 12वीं के वैसे बच्चे जिन्होंने 70 प्रतिशत व उससे अधिक प्राप्तांक हासिल किया है, ऐसे सभी बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : हरिहरगंज">https://lagatar.in/hariharganj-woman-dies-due-to-heatstroke-demand-for-compensation-to-her-dependents/">हरिहरगंज

: लू लगने से महिला की गई जान, आश्रितों को मुआवजा देने की हो रही मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp