Chatra: चतरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जनार्दन पासवान रविवार की देर रात टिकट लेकर चतरा पहुंचे. उन्होंने सोमवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों के काफिले के साथ इटखोरी प्रखंड स्थित माता भद्रकाली मंदिर में पूजा की और क्षेत्र के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. पासवान ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि एनडीए ने मुझ जैसे अदना कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. कार्यकर्ताओं का हुजूम इसका उदाहरण मात्र है. आजसू के जिला कमेटी की नाराज़गी का खंडन करते हुए कहा कि आजसू का मतलब सुदेश महतो है, और मुझे उनका समर्थन प्राप्त है. बाकी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. आजसू, जेडीयू, भाजपा और लोजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी और आज का माहौल बता रहा है कि मेरे साथ कितना बड़ा जनसमूह और गठबंधन के लोग खड़े हैं. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने पांच साल तक झूठ बोल कर जनता को ठगने का काम किया है, उनका दिन लद गया है.
इसे भी पढ़ें – दीपिका ने मेक्सिको में सिल्वर के साथ छठा तीरंदाजी विश्व कप फाइनल पदक जीता
Leave a Reply