Search

कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया गया पाटलिपुत्रा इंडोर स्टेडियम, 110 बेड की सुविधा

LagatarDesk:  पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा">https://en.wikipedia.org/wiki/Patliputra_Sports_Complex">पाटलिपुत्रा

इंडोर स्टेडियम को कोरोना मरीजों के लिए सोमवार को शुरू कर दिया गया. यहां 110 बेड की सुविधा है. इसमें 9  आईसीयू वार्ड की सुविधा हैं. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मरीजों को यहां हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी. प्रधान सचिव ने कहा कि पाटलिपुत्रा इंडोर स्टेडियम को सोमवार से कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया गया.

कई हॉस्पिटलों को पहले ही बनाया गया कोविड केयर सेंटर

प्रत्यय अमृत ने बताया कि इससे पहले भी कोरोना मरीजों के लिए पटना के आई हॉस्पिटल को कोविड केयर केयर सेंटर बनाया गया था. यहां 115  बेड को कोविड मरीजों के लिए शुरू किया गया था. पटना के एनएमसीएच और आईजीआईएमएस को भी पहले ही कोविड केयर सेंटर बनाया जा चुका है.

बेड की कमी को देखते हुए लिया गया फैसला

बिहार में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है. बिहार में सबसे खराब स्थिति पटना की है. सबसे अधिक कोरोना मरीज पटना में मिल रहे हैं. साथ ही बिहार के अन्य जिलों के मुकाबले पटना में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अधिक है. बिहार में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है. बेड की समस्या को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है.

सोमवार को 11,407 नये मरीज मिले, 82 की मौत

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में सोमवार को 11,407 नये मरीज मिले हैं. कोरोना से 82 लोगों की मौत हो गयी. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2821 हो गयी. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 13603 मरीज ठीक हो गये. बिहार में सबसे खराब स्थिति पटना की है. वहां मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बाकि सभी जिलों से अधिक है.

राजधानी पटना की स्थिति सबसे खराब

राजधानी पटना में सबसे अधिक 2028 मामले आए हैं. बिहार के अररिया में 211, अरवल में 88, औरंगाबाद में 356, बांका में 96, बेगूसराय में 510 और भागलपुर में 378 कोरोना मरीज पाये गये हैं. वहीं बक्सर में 75, दरभंगा में 139, पूर्वी चंपारण में 148, गया में 662, गोपालगंज में 294, जमुई में 76, जहानाबाद में 149 और कैमूर में 98 कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

पटना के बाद वैशाली में कोरोना के सबसे अधिक मामले

कटिहार में 198, खगड़िया में 116, किशनगंज में 59, लखीसराय में 60, मधेपुरा में 155, मधुबनी में 157, मुंगेर में 175 और मुजफ्फरपुर में 653 कोरोना के नये मरीज पाये गये. वहीं नालंदा में 346, नवादा में 124, पूर्णिया में 286, रोहतास में 130, सहरसा में 499, समस्तीपुर में 290, सारण में 361, शिवहर में 70, सीतामढ़ी में 129, सिवान में 304, सुपौल में 297, वैशाली में 1035 और पश्चिम चंपारण में 549 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp