Patamada (Nanda Rajak) : जुगसलाई के विधायक मगंल कालिंदी ने बुधवार को पटमदा की गोबरघुसी पंचायत के विभिन्न गांवों का सघन दौरा किया. इस दौरान उन्होंने टोला पांडूकोचा में ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर विधायक ने डेढ़ किमी सड़क निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होने की जानकारी दी. वहीं बिजली की समस्या पर विभागीय अधिकारियों से बात की. इस दौरान हरि मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग किया. तिलाईतांड़ स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में विभागीय अधिकारियों से बात करते हुए समाधान का दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान आयुक्त ने मतदाताओं से की बात मतदान केंद्रों का लिया जायजा
समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
गोबरघुसी पंचायत मंडप में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका, सहायिका व बच्चों से मिलकर पोषाहार की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि गोबरघुसी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भवन की कमी जल्द दूर होगी. दौर के क्रम में विधायक के साथ प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सुफल टुडू, कांग्रेस नेता विश्वामित्र दास सरोज सिंह, धनंजय सिंह, विशंबर सिंह, नटवर सिंह, गोविंद सिंह, कालीपद सिंह, विजय सिंह व भवतारण सिंह आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सावन महोत्सव का आयोजन
Leave a Reply