Search

पटमदा : महाअष्टमी पर मां के आठवें स्वरूप की हुई पूजा

Patamda (Mithilesh Tiwari) : महाअष्टमी के अवसर पर पटमदा बोड़ाम के सभी पूजा पंडालों में माता दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान महिलाएं उपवास करके मंदिरों व पंडालों में पहुंचकर माता को पुष्पांजलि अर्पित की और आरती भी किया. महाअष्टमी के अवसर पर सभी पंडालों में काफी भीड़ उमड़ी. पूजा में पुलिस भी मुस्तैद दिखी. पटमदा बाजार, बेलटांड, कुलटांड़, लक्षीपुर, चौरा, घोड़ाबांधा, गोबरघुसी, भुला मोड़, भुला ग्राम, बांगुडदा, पोखरिया, बाघरा सहित कई सार्वजनिक पंडालों में लोगों ने उत्साह के साथ माता की आराधना की और आशीर्वाद मांगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-safety-equipment-not-found-in-the-pandal-of-agrico-and-burmines-2/">जमशेदपुर

: एग्रिको और बर्मामाइंस के पंडाल में नहीं मिला फायर सेफ्टी उपकरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp