Search

पटमदा व बोड़ाम : प्रखंड में निर्विरोध वार्ड सदस्यों को मिला प्रमाणपत्र

Patamda : पटमदा और बोड़ाम प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले वार्ड सदस्यों को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद स्कूटनी, नाम वापसी सहित सभी प्रकार की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव से पूर्व निर्विरोध निर्वाचित होने वाले अभ्यर्थियों को बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी नजिया अफरोज और सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ रागिनी सिंकु के हाथों प्रमाणपत्र निर्गत किया गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-first-term-examination-of-11th-started-on-omr-sheet/">चक्रधरपुर

: ओएमआर शीट पर शुरू हुई 11वीं की प्रथम सावधिक परीक्षा
जानकारी देते हुए बोड़ाम बीडीओ नजिया अफरोज ने बताया कि बोड़ाम प्रखंड में 12 पंचायतों में 83 वार्ड सदस्यों को प्रतिद्वंद्वी के अभाव में निर्विरोध घोषित किया गया. वहीं 47 वार्ड में चुनाव होगा. वहीं पटमदा प्रखंड में भी बीडीओ पियुषा सलीना डोना मिंज ने निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले वार्ड सदस्यों को शनिवार को प्रमाण पत्र सौंपा. उन्होंने कहा की चुनाव मैदान में लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को सोमवार को चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग द्वारा निर्गत किया जाएगा. बोड़ाम में शनिवार को गोरडीह के दो और कुइयाइनी पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp