Search

सामाजिक, धार्मिक जमीन पर करें पत्थलगड़ी : शिवा कच्छप

Ranchi : रातू स्थित कमड़े मौजा के जतरा टांड़ में पहान ,पाइनभोरा कोटवार की अगुवाई में शनिवार को पत्थलगड़ी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने की. कहा कि राज्य की सामाजिक, धार्मिक जमीन पर तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए सभी सामाजिक, धार्मिक जमीन पर पत्थलगड़ी कार्यक्रम कर उन्हें बचाया जा सकता है. इसके लिए आदिवासियों को एकजुट होना होगा. तभी हमारी धार्मिक जमीन बचेगी. पूर्वजों ने संघर्ष कर जल जंगल जमीन को बचाया है.

आदिवासी समाज पर चौतरफा हमला हो रहा- बंधु तिर्की

कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक है. आज आदिवासी समाज पर चौतरफा हमला हो रहा है. इसे रोकने के लिए आदिवासी समाज को अपने बच्चों को पढ़ाना- लिखाना होगा. अपनी संस्कृति, परंपरा से जोड़ कर रखना होगा. तभी हम अपना हक अधिकार को लड़ कर ले सकते हैं. मौके पर राजेश लकड़ा, कमड़े पंचायत की मुखिया नीलम तिर्की, पहान लालू मुंडा, करमा उरांव, छोटन लोहरा, नारायण उरांव, महरू उरांव, राजू मुंडा, सुखदेव मुंडा, राजेश मुंडा, कर्ण उरांव, शंकर मुंडा, सुनिता मुंडा, सरिता मुंडा, सोमारी उरांव, सुषमा मुंडा, सुनिता उरांव, अगनी मुंडा ठानो मुंडा शामिल थे. इसे भी पढ़ें – रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-gol-institute-organized-free-eye-checkup-camp/">रांचीः

गोल इंस्टिट्यूट ने लगाया फ्री आई चेकअप कैंप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp