Search

25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है पठान, एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म

Lagatar Desk : 25 जनवरी को शाहरुख खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. शाहरुख और दीपिका के फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ लेकिन उसके बाद भी फिल्म एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ रही है. पठान की एडवांस बुकिंग तूफानी रफ्तार से हो रही है. टिकट्स बिकने की गिनती लगातार जारी है. फिल्म को देखने के लिए लोग हजारों रुपयों का टिकट ले रहे हैं. 20 जनवरी को जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, मूवी के टिकट्स के रेट्स आसमान छू रहे हैं. लेकिन किंग खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए महंगे से महंगे टिकट्स लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-thugs-stole-1-77-lakhs-from-the-account-of-a-retired-person-police-is-investigating/">आदित्यपुर

: रिटायर्ड व्यक्ति के खाते से ठगों ने उड़ाए 1.77 लाख, पुलिस कर रही जांच

2400, 2200 और 2000 में बिक रहा टिकट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-176.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये में बिक रहा है. इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल हैं. पठान को लेकर चल रहे विवाद का भी फैंस पर कोई असर नहीं पड़ा. फैंस तो बस अपने बादशाह को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखेंगे. फिल्म के गाने पर विवाद भी चल रहा है. लेकिन शाहरुख के फैंस का उन्हें बेशुमार प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इसे भी पढ़ें :  BREAKING">https://lagatar.in/breaking-shock-to-babulal-maradi-from-high-court-in-defection-case-petition-dismissed/">BREAKING

: दल बदल मामले में हाईकोर्ट से बाबूलाल मरांड़ी को झटका, याचिका खारिज
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp