गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 475 अंकों की तेजी, निफ्टी 16800 के पार
10 मई तक हॉस्टल खाली करने का निर्देश
एक साथ यूनिवर्सिटी में 60 कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन ने स्टूडेंट्स को 10 मई तक हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. जिससे कोरोना को बढ़ने मामलों को रोका जा सके. जो स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं. सभी स्टूडेंट्स को अलग ब्लॉक में आइसोलेट किया गया है.सूत्रों के मुताबिक पिछले चार दिनों से यूनिवर्सिटी में कोरोना के मरीज मिल रहे है. हालात की जानकारी हासिल करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है. इसे भी पढ़ें - 8">https://lagatar.in/will-have-to-pay-double-wages-for-working-more-than-8-hours-workers-will-work-only-for-48-hours-in-a-week/">8घंटे से अधिक काम कराने पर देना होगा दोगुना वेतन, कामगार एक सप्ताह में 48 घंटे ही करेंगे काम
24 घंटे में 3,275 नये मरीज मिले है
बता दें कि एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार हो गयी है. कई राज्यों में कॉलेज-यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,275 नये मामले मिले हैं, जबकि 55 मरीजों की जान चली गई. इसे भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/earthquake-shook-the-earth-in-jammu-and-kashmir-measured-5-3-on-the-richter-scale/">जम्मू-कश्मीरमें भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गयी तीव्रता

Leave a Comment