कोर्ट ने एनआईए को निर्देश दिया है कि राणा की हर 24 घंटे में मेडिकल जांच कराये जाने के अलावा उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति दी जाये. बता दें कि राणा को एनआईए मुख्यालय के हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया था, जहां 24 घंटे सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मियों की निगरानी है. सूत्रों के अनुसार एनआईए ने राणा से उसके पाकिस्तानी हैंडलर, फंडिंग के स्रोत, और संभावित स्लीपर सेल नेटवर्क के बारे में सवाल पूछे. जांच एजेंसी को शक है कि राणा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी गहरा संबंध था. एनआईए ने कोर्ट में कहा कि अगर उसे पूछताछ के लिए अधिक समय मिलेगा तो इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/defence-ministers-meeting-with-the-chiefs-of-army-navy-and-air-force/">रक्षाDelhi | Tahawwur Rana, the alleged mastermind and accused in the 26/11 Mumbai attacks, was presented before the Patiala House Court today. The court has remanded him to judicial custody until June 6, 2025. Rana was recently extradited to India from the United States.
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1920794991820992906?ref_src=twsrc%5Etfw">May
9, 2025
मंत्री की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों के साथ मीटिंग