Ranchi : रिम्स में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को काम से हटाए जाने के बाद उनके सब्र का बांध टूट गया. तीन घंटे तक डिप्टी सुपरिटेंडेंट कार्यालय के पास प्रदर्शन करने के बाद आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मेडिकल चौक को जाम कर दिया. हालांकि जाम करने के बाद स्थानीय बरियातू थाने की पुलिस और आईआरबी के जवानों ने सभी कर्मचारियों को सड़क से हटा कर उन्हें अस्पताल कैम्पस में भेजा.
मंगलवार को सभी कर्मचारियों से होगी वार्ता
वहीं टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के सैफ अहमद ने कहा कि मंगलवार को सभी कर्मचारियों से वार्ता की जाएगी. कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं, उस पर विचार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – जवान के घर हुई लूट का पर्दाफाश, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
रिम्स का इस मामले में नहीं है कोई हस्तक्षेप
वहीं रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के विषय में प्रबंधन कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. इन्हें आउटसोर्स कंपनी द्वारा बहाल किया गया था, लेकिन कर्मचारियों की मांग जायज है.देखना होगा कि किन परिस्थितियों में इन्हें हटाया गया है.