फिर बिगड़ी मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत, लग्स में इन्फेक्शन की है शिकायत
`सभी मरीजों के लिए भोजन की सुविधा`
इसी प्रकार गुरुवार को भी कई मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. जिसमें प्रसव की भी मरीज थी. इस संबंध में एक मरीज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, अभी तक नास्ता नहीं मिला है. जबकि नियम है कि, मरीज को सुबह आठ बजे तक नास्ता मिल जाना चाहिए. खाना के संबंध में पूछे जाने पर वह कहती हैं कि, वे खाना के लिए मना कर दी हैं. कारण पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया गया. इसी प्रकार अस्पताल में कई मरीज हैं, जिनको खाना नहीं दिया जाता है. मरीज के परिजन या तो घर से खाना लाते हैं, या होटल से खाना मंगाते हैं. जबकि सरकार सभी मरीजों के लिए भोजन की सुविधा मुहैया कराती है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://english.lagatar.in/hazaribagh-two-miscreants-arrested-for-murder-of-lt-company-employee-satyendra-singh/44466/">हजारीबाग:L&T कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र सिंह की हत्या का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार
अस्पताल में भोजन की सुविधा का हाल
इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉ गणेश गुप्ता ने कहा कि, सिजेरियन मरीज के लिए महज पचास रुपए ही मिलता है. आज से एक सौ रुपये किया गया है. पचास रुपये के हिसाब से मरीजों को एक ही बार में खाना दे दिया जाता है. उन्होंने कहा कि, नॉर्मल प्रसव मरीज तुरंत चले जाते हैं. इसलिए उन्हें खाना नहीं मिल पाता है. वहीं सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने कहा कि सभी मरीजों के लिए खाना की सुविधा है. बेरमो अनुमंडलीय अस्पताल की मौजूदा समय की जानकारी नहीं है. पता करके बताऊंगा. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://english.lagatar.in/deoghar-a-vicious-person-who-cheated-crores-by-cheating-was-arrested-used-to-tell-himself-that-the-agent-of-the-bank/44452/">देवघर:झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, खुद को बताता था बैंक का एजेंट
Leave a Comment