निदेशक ने दिया सही समय पर सीटी स्कैन की रिपोर्ट देने का निर्देश
सीटी स्कैन की सही समय पर रिपोर्टिंग नहीं होने की शिकायत मिलते ही निदेशक ने नोडल पदाधिकारी को सही समय पर सीटी स्कैन की रिपोर्ट कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टरों को समय देकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. बता दें कि कई बार दो से तीन दिनों तक सिर्फ रिपोर्ट के इंतजार में रिम्स में भर्ती रहना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें – टीवी">https://lagatar.in/debates-of-tv-news-channels-are-causing-maximum-pollution-chief-justice/">टीवीन्यूज चैनलों के डिबेट सबसे अधिक प्रदूषण फैला रहे हैं : चीफ जस्टिस
हेल्थ मैप में जांच है बंद
रिम्स में पीपीपी मोड पर संचालित हेल्थ मैप ने पैसे का भुगतान नहीं होने पर निशुल्क जांच की सुविधा बंद कर दी है. हेल्थ मैप का रिम्स में करीब साढ़े तीन करोड़ का बकाया है. बता दें कि हेल्थ मैप में जांच की सुविधा मिलते रहने से रिम्स के खुद की सीटी स्कैन की जांच पर अधिक लोड नहीं पड़ता, जिससे मरीजों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता. इसे भी पढ़ें – रोजगार">https://lagatar.in/special-campaign-started-for-the-economic-progress-of-the-handicapped-with-employment-and-self-employment/">रोजगारव स्वरोजगार के साथ दिव्यांगों की आर्थिक उन्नति के लिए विशेष अभियान की शुरुआत
केस स्टडी - 1
चतरा के अजय रिवदास ने बताया कि उनके मरीज रिम्स के टीबी वार्ड में भर्ती हैं. 13 नवंबर को सीटी जांच के लिए नंबर लगाया था, 15 नवंबर को जांच की गयी है. 17 नवंबर हो चुके हैं. सुबह 10 बजे से रिपोर्ट के इंतजार में खड़े हैं, तीन बजे तक रिपोर्ट नहीं मिल सकी है.केस स्टडी - 2
बोकारो के राजन ने बताया कि उनके मरीज सौकत अली रिम्स के कैंसर विभाग में भर्ती हैं. 12 नवंबर को जांच के लिए नंबर लगाया था. 15 नवंबर को सीटी स्कैन किया गया. बुधवार 17 नवंबर की सुबह से ही रिपोर्ट के इंतजार में खड़े हैं. साढ़े तीन बजे तक रिपोर्ट नहीं मिल पायी है.केस स्टडी - 3
देवघर के हंसराज ने बताया कि तीन दिन पहले नंबर लगाया था. बुधवार को सुबह जांच के लिए पहुंचे हैं. शाम के तीन बजे तक जांच नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि वे मेडिसिन के एटू वार्ड में भर्ती हैं. जांच नहीं होने के कारण सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है.केस स्टडी - 4
हजारीबाग के मो असरफ ने बताया कि शुक्रवार को सीटी जांच के लिए नंबर लगाया था. सोमवार को बुलाया गया था. सोमवार को जांच नहीं हो सकी, इसलिए बुधवार को आये हैं. रिपोर्ट दो दिनों में देने की बात कही गयी है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-will-buy-weapons-9mm-pistol-will-be-purchased-the-most/">झारखंडपुलिस खरीदेगी हथियार, सबसे अधिक खरीदी जायेगी 9 एमएम पिस्टल [wpse_comments_template]

Leave a Comment