Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बदलते मौसम के साथ इन दिनों धनबाद में मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़े हैं. सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में अचानक आई बढ़ोतरी को देखते हुए जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिले के सरकारी अस्पतालों में सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित मरीजों की बेहतर जांच करने का आदेश दिया गया है. मरीजों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है.
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच और सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले सप्ताह से सर्दी-बुखार के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. यूके ओझा ने बताया कि लोग तेजी से मौसमी इन्फ्लुएंजा के शिकार हो रहे हैं. बच्चों में शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण संक्रमण बढ़ता है, वहीं, वैसे बुजुर्ग जो मधुमेह, ब्लड प्रेशर समेत दूसरे गंभीर रोग से ग्रसित हैं, उनके लिए संक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है. फ़िलहाल अस्पताल में मरीजों को जांच के साथ संबंधित दवा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले एसएनएमएमसीएच में प्रतिदिन सर्दी खांसी के 30 से 40 मामले आते थे लेकिन अब हर दिन इसकी संख्या 100 से अधिक है.
जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि मौसमी इनफ्लुएंजा संक्रमण की वजह से धनबाद में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है.
[wpse_comments_template]