Search

सुपौल में मरीज के परिजनों ने की डॉक्टर के साथ मारपीट, मामला दर्ज

Supaul: सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल अस्पताल से डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है. जहां मरीज के परिजनों ने ड्यूटी कर रहे डॉक्टर को जबरदस्ती एम्बुलेंस में बैठा कर सुपौल सदर अस्पताल ले गए. साथ ही पूरे रास्ते डॉक्टर की पिटाई करते रहे. सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टर ने जिला प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है. साथ ही कहा है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती वो काम पर नहीं लौटेंगे. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है मामला

बता दें कि जामुन प्रसाद यादव को सांप ने डस लिया था. जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर नरेश कुमार की देखरेख में मरीज का इलाज हो रहा था. लेकिन मरीज की हालत में सुधार न होता देख डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिससे आक्रोशित मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को भी एम्बुलेंस में बैठाकर अपने साथ सदर अस्पताल ले गए और डॉक्टर की पिटाई भी की. वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले ही जामुन प्रसाद यादव की मौत हो गई. जिसके बाद सदर अस्पताल में भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.   इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fed-up-with-wifes-illness-old-man-commits-suicide/">जमशेदपुर

: पत्नी की बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने की आत्महत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp