- मुख्यमंत्री ने रांची और जमशेदपुर स्थित दो कोरोना सर्किट का किया ऑनलाइन उद्घाटन
- Toll Free Number-104 और रांची के लिए 0651-2411144 एवं जमशेदपुर के लिए 0657-2440111, 8987510050 नंबर पर भी परिजन ले सकते हैं जानकारी
Ranchi : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन युक्त बेड की सबसे अधिक अवश्यकता महसूस की जा रही है. सरकार द्वारा पिछले 20 दिनों में ऑक्सीजन बेड की संख्या 2500 से बढ़ाकर 10,000 की गई है. वर्तमान में कई जिले जैसे- रांची, धनबाद, जमशेदपुर इत्यादि में ऑक्सीजन बेड कम पड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर समीपवर्ती जिलों में ऑक्सीजन बेड खाली हैं. ऐसी परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा शनिवार को दो कोविड सर्किट (रांची और जमशेदपुर) का शुभारम्भ किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं कोविड सर्किट का ऑनलाइन उद्घाटन किया और वाहन को हरी झंडी दिखाई. इन दोनों सर्किट में किसी एक जिले में ऑक्सीजन बेड कम पड़ने पर मरीजों को समीपवर्ती जिलों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराया जायेगा.
alt="" class="wp-image-54562" />
सरकार राज्यवासियों को हरसंभव चिकित्सीय सुविधा देने की कोशिश में जुटी है
बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार राज्यवासियों को हरसंभव चिकित्सकीय सुविधा देने की कोशिश में लगी है. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार मेडिकल से जुड़े लोगों के साथ वार्ता कर रहे हैं साथ ही हॉस्पिटलों में बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर भी प्रयासरत है. इस कड़ी में बीते शुक्रवार को उन्होंने इटकी स्थित टीबी सैनेटोरियम में जाकर वहां की स्थिति का निरीक्षण किया था. सीएम ने कहा था कि जल्दी यहां 500 कोविड-19 मरीजों को इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी. अब शनिवार को कोविड-19 सर्किट का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने संक्रमित मरीजों को हरसंभव मदद देने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है.
रांची सर्किट में 2,000 बेड में 450 रिक्त हैं
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, इसमें एक रांची सर्किट, जिनमें रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी, रामगढ़ और लातेहार जिले आते हैं, दूसरा सर्किट जमशेदपुर का, जिनमें जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), सरायकेला और चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) जिले आते हैं. रांची सर्किट में करीब 2,000 बेड में 450 ऑक्सीजन बेड रिक्त हैं. जमशेदपुर सर्किट में 1,200 बेड में करीब 500 ऑक्सीजन बेड रिक्त हैं. इसके लिए हेल्थ हेल्पलाइन 104 toll free नंबर का उपयोग किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त रांची के लिए 0651-2411144 और जमशेदपुर के लिए 0657-2440111 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
Leave a Comment