निरसा : पतलाबाड़ी ग्रामीणों को सड़क निर्माण की पुरानी मांग अब पूरी होती दिख रही है. जिला परिषद् अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई ने 4 लाख 50 हजार की लागत से सड़क निर्माण की आधारशिला रखी है. इस अवसर पर रोबिन गोराई ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से पतला बाड़ी के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. पतलाबाड़ी के ग्रामीण काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे. इस गांव में ढ़ाई हजार की आबादी निवास करती है. उन्होंने नारियल फोड़कर सड़क की आधारशिला रखी. यह भी पढ़ें : पुलिस">https://lagatar.in/police-chased-people-illegally-extracting-coal/">पुलिस
ने अवैध रूप से कोयला निकालते लोगों को खदेड़ा [wpse_comments_template]
पतलाबाड़ी ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात

Leave a Comment