Search

पटमदा : मामा के घर में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Patamda (Mithilesh Tiwari) : कमलपुर थाना क्षेत्र के बिडरा पंचायत के डगरीगोड़ा गांव में 23 वर्षीय मिलन गांगुली ने शुक्रवार रात को छत के पिलर से निकाले गए रड़ में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिलन पश्चिम बंगाल के बारमुंडी थाना क्षेत्र के केंदा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. लेकिन वह बचपन से ही डगरीगोड़ा गांव में अपने मामा के घर रहता था. घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-vulture-sight-the-gang-grabbing-the-plot-on-the-wall-of-goodness/">सरायकेला

: “नेकी की दीवार” पर भूखंड कब्जाने वाले गैंग की पड़ी गिद्ध दृष्टि 

पुलिस आत्महत्या के कारणों का लगा रही पता

वहीं, कमलपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक ने करीब सात वर्ष पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी. उसे दिन-रात मोबाइल देखने की लत थी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मृतक के मामा के घर के पास जूट गई. परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-education-of-200-children-based-on-one-government-and-one-para-teacher/">चांडिल

: एक सरकारी व एक पारा शिक्षक के भरोसे 200 बच्चों की शिक्षा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp