: “नेकी की दीवार” पर भूखंड कब्जाने वाले गैंग की पड़ी गिद्ध दृष्टि
पुलिस आत्महत्या के कारणों का लगा रही पता
वहीं, कमलपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक ने करीब सात वर्ष पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी. उसे दिन-रात मोबाइल देखने की लत थी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मृतक के मामा के घर के पास जूट गई. परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-education-of-200-children-based-on-one-government-and-one-para-teacher/">चांडिल: एक सरकारी व एक पारा शिक्षक के भरोसे 200 बच्चों की शिक्षा [wpse_comments_template]

Leave a Comment