Search

पटमदा : लाल डूंगरी के एक दर्जन परिवार पहाड़ी से एक किमी नीचे उतरकर लाते हैं पीने का पानी

Patamda : पूर्वी सिंहभूम मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर लाल डूंगरी के एक दर्जन परिवार के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों को पहाड़ी से एक किलोमीटर नीच उतर कर पानी लाने जाना पड़ता है. पहाड़ी पर करोड़ों की लागत से पीएचईडी द्वारा पेयजल योजना के तहत घर-घर नल जल के लिए बनाया जा रहा जलमीनार अधूरा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-intuc-will-form-an-organization-of-working-women-daily-wage-laborers/">आदित्यपुर

: इंटक कामकाजी महिलाओं व दिहाड़ी मजदूरों का संगठन बनाएगा
डूंगरी के एक दर्जन परिवार के लोग आज भी पेयजल के लिए परेशान हैं. लेकिन सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है. लाल डूंगरी की महिला ने बताया कि पहाड़ी पर घर बनाने वाले लोगों को पानी खरीदकर घर बनवाना पड़ता है. सरकार को गांव में जल और बिजली समस्या को दूर करने के लिये गंभीर होना पड़ेगा. यहां के जनप्रतिनिधियों को सिर्फ वोट लेने से मतलब है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए इस समस्या के समाधान की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp