Search

पटमदा : भूमि संरक्षण विभाग ने शिकायत के बाद जनप्रतिनिधियों का नाम योजना बोर्ड में जोड़ा

Patamda : पटमदा प्रमुख पूर्णिमा पॉंवरी का नाम शिलापट्ट पर नहीं रहने से प्रमुख ने नाराजगी जताते हुए एक आदिवासी महिला जन प्रतिनिधि को अपमानित करने का आरोप जमशेदपुर भूमि संरक्षण विभाग पर लगाया है. पटमदा प्रखंड के ओड़िया पंचायत के गेरूवाला गांव में सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार होने वाले शिलापट्ट में शिलान्यास के दिन कुछ जनप्रतिनिधियों का नाम लिखे बिना शिलान्यास कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-when-brother-in-law-could-not-be-found-police-took-brother-in-law-into-custody-relatives-sitting-on-dharna/">आदित्यपुर

: साला को नहीं खोज पायी तो पुलिस ने जीजा को ले लिया हिरासत में, धरना पर बैठे परिजन
 

लिखित शिकायत के बाद अंकित हुआ नाम

शिलान्यास के समय बोर्ड पर कुछ जनप्रतिनिधियों का नाम दिया गया था. लेकिन प्रमुख, मुखिया और ग्राम प्रधान का नाम अंकित नहीं था. इससे जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का काम किया गया. डीडीसी से लिखित शिकायत कर कारवाई की मांग करने और सीएम से शिकायत करने की बात चर्चा में आने के बाद सोमवार को सभी जनप्रतिनिधि का नाम बोर्ड में सुधार कर विभाग द्वारा अंकित किया गया. मौके पर प्रमुख पूर्णिमा पावरी, आप पार्टी के नेता गणपति करवा, प्रमुख प्रतिनिधि मंसाराम पावरी, पुटु लाल महतो उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp