Search

पटमदा : पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के सभी प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

Patamda :  पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के सभी पंचायतों से सोमवार को मुखिया और वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न प्रकार का चुनाव चिन्ह सौंपा. कुमीर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ब्रज किशोर हांसदा को सेव और बनकुचिया पंचायत के गुरुचरण हेंब्रम को बल्लेबाज छाप मिला. वहीं, पटमदा पंचायत के परमेश्वर सिंह को बेलून छाप मिला. चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी चंद्र शेखर तिवारी ने बताया कि सभी पंचायत के प्रत्याशियों को सोमवार को दिन के दस बजे से शाम के तीन बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. वहीं, बीडीओ द्वारा वार्ड सदस्यों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. [caption id="attachment_306252" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/patamda-panchayat-election-.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बनकुचिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी गुरुचरण हेंब्रम.[/caption] इसे भी पढ़े : केंद्र">https://lagatar.in/centers-big-decision-sedition-law-will-be-reconsidered/">केंद्र

का बड़ा फैसला, देशद्रोह कानून पर होगा पुनर्विचार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp