साकची महालक्ष्मी मंदिर में आज रात खेली जाएगी फूलों की होली
नर सेवा नारायण सेवा का किया जाता है कार्यक्रम
पूर्णिमा तिथि में यज्ञ की पूर्णाहुति कर नर सेवा नारायण सेवा का कार्यक्रम किया जाता है. इस आश्रम के प्रति सभी लोगों की बड़ी आस्था बनी हुई है. इस दौरान क्षेत्र के सभी ग्राम से महिला-पुरुष, बच्चे सभी अनुष्ठान में शामिल होकर यथासंभव सहयोग कर अनुष्ठान को सम्पन्न करने में अपना योगदान देते है. भंडारा के लिये आसपास के सभी युवा आगंतुक श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहते हैं. ताकि कोई भी भक्त माता के प्रसाद से वंचित न रहे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-on-being-called-a-broker-ashok-chaudhary-called-rabri-illiterate-sitting-in-the-well-in-anger/">बिहार: दलाल कहने पर अशोक चौधरी ने राबड़ी को कहा अनपढ़, गुस्से में वेल में आकर बैठी [wpse_comments_template]

Leave a Comment