Search

पटमदा: कन्या पूजन के साथ अम्बा यज्ञ संपन्न

Patamda : श्री श्री आर्य ऋषिकुल वशिष्ठ योगाश्रम राखड़ीह पटमदा में प्रतिवर्ष दोल पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जाता है. इस यज्ञ में क्षेत्र के सभी गांव से लोग श्रद्धा पूर्वक पहुंचकर पुण्य प्राप्ति हेतु हवन में भाग लेते हैं. आश्रम के पुजारी पूर्णा नंद ब्रह्मचारी ने बताया कि इस आश्रम की बड़ी महिमा है. स्थापना के समय (79 वर्ष) से ही यज्ञ कुंड में हवन कुंड की आग लगातार जलती आ रही है. तीन दिन के विशेष पूजा महोत्सव में कन्याओं का श्रृंगार कर दुर्गा के नौ रूपों की आराधना कर हवन किया जाता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-holi-of-flowers-will-be-played-tonight-at-sakchi-mahalaxmi-temple/">जमशेदपुर:

साकची महालक्ष्मी मंदिर में आज रात खेली जाएगी फूलों की होली
 

नर सेवा नारायण सेवा का किया जाता है कार्यक्रम

पूर्णिमा तिथि में यज्ञ की पूर्णाहुति कर नर सेवा नारायण सेवा का कार्यक्रम किया जाता है. इस आश्रम के प्रति सभी लोगों की बड़ी आस्था बनी हुई है. इस दौरान क्षेत्र के सभी ग्राम से महिला-पुरुष, बच्चे सभी अनुष्ठान में शामिल होकर यथासंभव सहयोग कर अनुष्ठान को सम्पन्न करने में अपना योगदान देते है. भंडारा के लिये आसपास के सभी युवा आगंतुक श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहते हैं. ताकि कोई भी भक्त माता के प्रसाद से वंचित न रहे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-on-being-called-a-broker-ashok-chaudhary-called-rabri-illiterate-sitting-in-the-well-in-anger/">बिहार

: दलाल कहने पर अशोक चौधरी ने राबड़ी को कहा अनपढ़, गुस्से में वेल में आकर बैठी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp