Search

पटमदा : बाबा साहेब ने देश को दिया संविधान - रघुवर

Patamda :  देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 131 वीं जयंती के अवसर पर पटमदा प्रखंड के कमलपुर मंडल में चौपाल का आयोजन किया गया. यह चौपाल भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी व तीनों मंडल अध्यक्ष द्वारा लगाया गया. जिसमें पटमदा क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष व किसान उपस्थित थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि बाबा साहेब देश के संविधान के निर्माता थे. उन्होंने समाज को एकसूत्र में लाकर सभी को अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक किया. दबे, कुचले, शोषित दलितों के लिये संविधान में कानून बनाकर उन्हें अधिकार दिलाने का काम किया. ताकि वे भी अपने अधिकारों को जानकर समाज में अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके. उन्होंने दलित समाज को शिक्षित, संगठित होने के साथ अधिकार के प्रति जागरूक होने का मूल मंत्र दिया. [caption id="attachment_289547" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/raghuvvar-das-patamda.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत करते भाजपा के नेता.[/caption] इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-131st-birth-anniversary-of-dr-ambedkar-celebrated-in-cpim-office/">बहरागोड़ा

: सीपीआई (एम) के कार्यालय में मनायी गई डॉ. अंबेडकर की 131वीं जयंती

वर्तमान सरकार दूसरों के इशारे पर राज्य की जनता को ठगने का कर रही काम

[caption id="attachment_289549" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/choupal-patamda-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> चौपाल को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री[/caption] पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान हेमंत सरकार पर जनता के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अबुआ राज दिलाने का सपना दिखाने वाली सरकार बबुआ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दूसरों के इशारे पर झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रही है. 1932 के खतियान की बात कहकर अभी मुंह फेर रही है. वर्तमान सरकार ने किसानों के लिये पूर्व के राज्य सरकार वाले योजनाओं को बंद कर दिया. अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत कालिंदी, मंटू चरण दत्ता, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, सानंद प्रधान, प्रधान महतो, शांतनु मुखर्जी, संदीप मिश्रा, शरत सिंह सरदार, बिमल रजक, सुजीत दास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-workers-celebrated-dr-bhimrao-ambedkar-jayanti/">चक्रधरपुर

: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp