alt="" width="600" height="338" /> पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत करते भाजपा के नेता.[/caption] इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-131st-birth-anniversary-of-dr-ambedkar-celebrated-in-cpim-office/">बहरागोड़ा
: सीपीआई (एम) के कार्यालय में मनायी गई डॉ. अंबेडकर की 131वीं जयंती
वर्तमान सरकार दूसरों के इशारे पर राज्य की जनता को ठगने का कर रही काम
[caption id="attachment_289549" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="375" /> चौपाल को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री[/caption] पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान हेमंत सरकार पर जनता के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अबुआ राज दिलाने का सपना दिखाने वाली सरकार बबुआ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दूसरों के इशारे पर झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रही है. 1932 के खतियान की बात कहकर अभी मुंह फेर रही है. वर्तमान सरकार ने किसानों के लिये पूर्व के राज्य सरकार वाले योजनाओं को बंद कर दिया. अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत कालिंदी, मंटू चरण दत्ता, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, सानंद प्रधान, प्रधान महतो, शांतनु मुखर्जी, संदीप मिश्रा, शरत सिंह सरदार, बिमल रजक, सुजीत दास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-workers-celebrated-dr-bhimrao-ambedkar-jayanti/">चक्रधरपुर
: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती [wpse_comments_template]

Leave a Comment