Search

पटमदा: नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस सरकार की भर्त्‍सना

Mithilesh Tiwari Patamda: पंजाब के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा पटमदा मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त ने किया. इसे भी पढ़ें: झामुमो">https://lagatar.in/jmm-celebrates-dishom-guru-shibu-sorens-78th-birthday/">झामुमो

ने मनाया दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 78 वां जन्म दिन

पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर कराया हस्‍ताक्षर

इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बाजार निवासियों, राहगीरों, भाजपा समर्थकों एवं बुद्धिजीवी वर्ग से हस्ताक्षर करा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार की भर्त्‍सना की. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता के अलावा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सह पूर्व सैनिक बिरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य सरत सिंह सरदार, महामंत्री इन्द्रनारायण महतो, उपाध्यक्ष धरणीधर महतो, निरंजन रजक, बंकिम महतो, एमडी महमूद, सुभास महतो, विमल कैवर्त, भृगुराम दास, सुनील महतो, धृतराष्ट्र सिंह,भूषण सिंह, रतन सिंह, सुनील रजक, दिलीप सिंह, युधिष्टिर महतो, रेवती महतो, कृष्ण चंद्र महतो, अजय प्रमाणिक, ओमप्रकाश अग्रवाल, रथु महतो, रामकृष्ण महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-entire-house-and-shop-were-burnt-by-the-fire-but-the-picture-of-lord-vishnu-hanging-on-the-wall-survived/">किरीबुरु

में चर्चा का विषय बना अगलगी में भगवान विष्णु की तस्वीर का पूरा नहीं जलना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp