Search

पटमदा : बोड़ाम में छह परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड परीक्षा आज से

patmda  : पटमदा और बोड़ाम के कुल छह परीक्षा केंद्रों पर  मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में सुरक्षा के बीच शुरू हुई. मैट्रिक परीक्षा में पटमदा प्रखंड में 1703, बोड़ाम में 182 और इंटर परीक्षा में 133 पंजीकृत छात्र छात्राए शामिल होंगे. पटमदा के मध्य विद्यालय जाल्ला, एसएस प्लस टू विद्यालय पटमदा, उच्च विद्यालय गोबरघुसी, आदिवासी प्लस टू विद्यालय बांगुड़दा, आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा और बोड़ाम में मध्य विद्यालय बोड़ाम को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jagannath-sentenced-to-4-years-for-molesting-minor-girl-in-sonari/">जमशेदपुर

: सोनारी में नाबालिग लड़की से छेड़खानी में जगन्नाथ को 4 साल की सजा

दंडाधिकारी जेई राजेश राउत को नियुक्त किया गया

एसएस प्लस टू विद्यालय में दंडाधिकारी जेई राजेश राउत को नियुक्त किया गया. वही आदर्श मध्य विद्यालय में डॉ रागिनी सिंकु को नियुक्त की गई. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देव शंकर महापात्र ने बताया कि सभी केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर सीसीटीवी कैमरे ठीक करा दिए गए  है. छह परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा बलों के साथ प्रश्न पत्र पहुंचाया गया. किसी भी केंद्र से प्रश्न पत्र में देरी होने की सूचना नहीं मिली. सभी परीक्षा केंद्रो में कोरोना के नियमों को कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. दो साल बाद विभाग के आदेश पर परीक्षा केंद्रो पर ऑफ लाइन परीक्षा संपन्न कराई जा रही है. [wpdiscuz-feedback id="urvii7yst3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp