Patamda : पटमदा प्रखंड की मेजुरनाचा की महिला समूह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 23 फरवरी को रांची के प्रोजेक्ट भवन में समूह की उत्कृष्ट आजीविका के कार्यों के लिए सम्मानित किया. मां अम्बिका महिला उत्पादक समूह ग्रामीण महिलाओं के 38 समूहों के 90 सदस्यों से निर्मित संगठन है. यह समूह दलमा शुद्ध मसाला नामक उत्पादक समूह के नाम से हल्दी, मिर्ची, धनिया और जीरा मसाला का उत्पादन करती है. इन मसालों का उत्पादन स्थानीय जैविक कृषि उत्पादों से निर्मित किया जाता है. समूह की महिलाएं ही इसे प्रोसेसिंग कर स्थानीय बाजार में बेचती हैं. यह कदम महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की एक मिसाल के तौर पर पटमदा जैसे स्थान पर अग्रणीय है. टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट महिलाओं को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. आगामी दिनों में इसे और विस्तृत कर इसके यूनिट्स अलग-अलग जगहों में खोले जाने की भी योजना बन रही है. इससे बड़ी संख्या में महिलाएं ऐसे कार्य कर सकेंगी. सम्मान समारोह में अध्यक्ष त्रिपुरा महतो, सचिव हिमानी महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया. उक्त जानकारी टैगोर सोसाइटी की रूपाली बक्सी ने दी. इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-barwadih-student-trapped-in-ukraine-father-seeks-help-from-government/">लातेहार:
यूक्रेन मे फंसी बरवाडीह की छात्रा, पिता ने सरकार से मांगी मदद [wpse_comments_template]
पटमदा : मां अम्बिका महिला समूह को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Leave a Comment