Patamda : बोड़ाम प्रखंड के बोड़ाम बाजार स्थित मध्य विद्यालय मुख्य गेट के सामने जल जमाव और गंदगी के कारण भयावह स्थिति बनी हुई है. इस कारण स्कूली बच्चों और आम जनता को उस सड़क से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, विद्या का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय के बाहर लगे गंदगी के अंबार और जल जमाव के समाधान पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियों का ध्यान ही नहीं जा रहा. वहीं, अधिक दिनों से जल जमाव होने के कारण यहां पर दुर्गंध और मच्छर पनपने लगे हैं. विदित हो कि प्रतिदिन विद्यालय में दर्जनों बच्चों का आना जाना है, लेकिन इस समस्या के समाधान को लेकर कोई गंभीर नहीं है. इस संबंध में बोड़ाम के समाजसेवी वीरेन महतो ने बताया कि छात्रों के परीक्षा भी चल रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन किसी प्रकार कूद-फांद कर कीचड़ और गंदगी से बचकर बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. शिक्षा विभाग और प्रखंड प्रशासन को इस गंभीर समस्या के प्रति तत्परता दिखानी चाहिए. वहीं, चुनाव में लाखों खर्च करने वालों को भी इस समस्या का निदान करवाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़े : क्रिप्टो">https://lagatar.in/crypto-market-cap-up-5-point-01-percent-avalanche-up-14-point-39-percent-cardano-also-up-12-point-45/">क्रिप्टो
मार्केट कैप 5.01 फीसदी उछला, Avalanche में 14.39 फीसदी की तेजी, Cardano भी 12.45% चढ़ा समस्या के समाधान को लेकर नहीं की जा रही कोई पहल
बोड़ाम बाजार निवासी धनंजय षाडंगी ने कहा की बोड़ाम मध्य विद्यालय परिसर से बाहर निकलने वाले मुख्य गेट पर जल जमाव एक बड़ी समस्या है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बोड़ाम बीडीओ नजिया अफरोज को मामले से अवगत करवाया गया है. लेकिन समस्या समाधान को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान इस विद्यालय में बूथ बनाये जायेंगे, जहा पंचायत मतदान होना है. यदि चुनाव तिथि से पूर्व अच्छी बारिश हो जाए तो बूथ के अंदर जाना मुश्किल होगा. जबकि चुनाव आयोग के अनुसार सभी बूथों में सभी प्रकार की सुविधा का होना अनिवार्य होता है.
इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-youth-killed-one-injured-in-road-accident-in-bharandiya-bandgaon/">चक्रधरपुर:
बंदगांव के भरंडिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment