Search

पटमदा : अंचलाधिकारी और कमलपुर में बीडीओ ने निकाला फ्लैग मार्च

Patamda : पटमदा पुलिस द्वारा पटमदा अंचलाधिकारी चंद्र शेखर तिवारी कमलपुर थाना में बीडीओ पियुषा सलीना डोना मिंज और थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में रामनवमी को शांति माहौल में संपन्न करवाने को लेकर शनिवार की पूर्व संध्या फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान आम जनता को महावीर झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण में मनाने की अपील की गई. सरकार के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पटमदा पुलिस बल द्वारा अंचलाधिकारी चंद्र शेखर तिवारी और पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम ने दलबल के साथ शनिवार की शाम पटमदा थाना से बेलटांड़ तक फ्लैग मार्च निकालकर आम जनता से रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Patamda-Flag-march-co-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : शौर्य">https://lagatar.in/shaurya-diwas-commandant-honored-officers-and-jawans-who-received-gallantry-award-at-raf-premises/">शौर्य

दिवस : RAF परिसर में कमांडेंट ने गैलेंट्री अवॉर्ड पाने वाले अधिकारियों व जवानों हुए सम्मानित
वहीं झंडा जुलूस के दौरान डीजे और भीड़ नियंत्रण करने की बात कही. जानकारी देते हुए पटमदा अंचलाधिकारी चंद्र शेखर तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी त्योहार को संपन्न करवाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया. वहीं दशमी के दिन झंडा जुलूस को भी शांति पूर्ण माहौल में विसर्जन करने की अपील कमिटी के सदस्यो से किया गया. सीओ ने आम जनता और दुकानदारों से रामनवमी जुलूस के दौरान हाट सड़क किनारे नहीं लगाने की अपील की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp