Search

पटमदा : अवैध रूप से संचालित हो रहा था क्लिनिक, सिविल सर्जन के नेतृत्व में हुई छापेमारी

Patamda (Mithilesh Tiwari) : टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग स्थित एसबीआई के पास रहने वाले गोविंद अग्रवाल के घर पर अवैध रूप से क्लिनिक संचालित होने की सूचना पर सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को छापामारी की. उक्त क्लिनिक का संचालन डॉ वाई एन चौधरी द्वारा किया जा रहा था. इसकी सूचना उपायुक्त को मिली थी जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पटमदा बीडीओ पियुषा सलीना डोना मिंज, सीओ चन्द्र शेखर तिवारी, पटमदा सर्कल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो, थाना प्रभारी अशोक राम, अवर निरीक्षक अगस्तुन लुगुन शामिल थे. [caption id="attachment_424393" align="aligncenter" width="569"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Patamda-Chapa-3.jpeg"

alt="" width="569" height="379" /> क्लिनिक के अंदर बरामद विभिन्न प्रकार की दवाई[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-trains-including-steel-express-canceled-due-to-rail-chakka-jam-passenger-lightheaded/">जमशेदपुर

: रेल चक्का जाम से स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, यात्री हलकान
[caption id="attachment_424395" align="aligncenter" width="575"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Patamda-Chapa-2-1.jpeg"

alt="" width="575" height="383" /> कार्रवाई के दौरान विचार-विमर्श करते टीम के सदस्य[/caption] जांच के क्रम में मौके से कई अवैध दवा व अन्य कई प्रकार की सामग्री बरामद की गई है. इधर, बरामद सामान और दवाओं को जब्त करते हुए क्लिनिक को सील करने की प्रक्रिया टीम द्वारा की जा रही है. सिविल सर्जन के आदेश पर पटमदा सीएचसी की पूरी टीम क्लिनिक में बरामद सामानों और दवओं की जब्ती सूची बनाने में जुट गई हैं. देर शाम तक मामला इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की संभावना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp