Search

पटमदा : पटमदा-बोड़ाम में मनसा पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Patamda (Mithilesh Tiwari) : विशहरी मां मनसा की पूजा ग्रामीण क्षेत्रों में बंगला श्रावण के संक्रांति पर काफी उल्लास के साथ मनाया गया. सभी श्रद्धालुओं ने उपवास रख मां मनसा की पूजा कर माता से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान सभी के घरों में बकरे और बत्तख की बली देकर मां मनसा को फल, मिठाई आदि विभिन्न प्रकार के प्रसाद चढ़ाएं गए. इस दौरान पटमदा के बिडरा, बांगुड़दा, गोलकाटा, लावा, पाथरडीह, जोडसा, बोड़ाम के लायलम, सुसनी, बोड़ाम, बेलडीह, गोरडीह सहित कई गांवों में श्रद्धा के साथ माता की पूजा की गई. [caption id="attachment_392902" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/patamda1.jpeg-360x504.png"

alt="" width="360" height="504" /> बिडरा गांव में डांस प्रस्तुति पर पुरस्कृत बच्ची[/caption] इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-of-botany-department-of-kolhan-university-visited-dalma-mountain-on-education-tour/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों ने शिक्षा भ्रमण पर घूमा दलमा पहाड़ 

युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण स्तर पर रखा गया कार्यक्रम : लखन गोराई 

वहीं, अजित कुमार ने बताया कि गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक रूप से किया गया. इससे युवाओं की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया. साथ ही ग्रामीण संस्कृति की रक्षा का प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया गया. बिडरा गांव में मनसा पूजा के अवसर पर नन्हे बच्चों के बीच डांस प्रोग्राम आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. बिडरा गांव के कांग्रेस पार्टी के पंचायत अध्यक्ष लखन गोराई ने बताया कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम रखा गया. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-jmm-leader-vishal-gop-arrested-in-case-of-misappropriation-of-crores-of-rupees/">चाईबासा

: करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में झामुमो नेता विशाल गोप गिरफ्तार
wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp