Search

पटमदा : चड़क पूजा में भक्तों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, कील चुभो कर खंबे पर लटके

Patamada : ग्रामीण क्षेत्र में चड़क पूजा के अवसर पर भगवान शिव की श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की जाती है. बोड़ाम प्रखंड के कुइयाईनी गांव में चड़क पूजा के अवसर पर मेला लगता है.  चड़क पूजा में एक दर्जन लकड़ी का खंभा गाड़ा जाता है. और सभी खंभे में श्रद्धालु पीठ में कील लगाकर पचास फिट की ऊंचाई पर लकड़ी के सहारे लटक कर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था का परिचय देते है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-women-took-charge-of-the-campaign-in-support-of-the-chief-candidate/">चाकुलिया

: मुखिया प्रत्याशी के समर्थन में महिलाओं ने संभाली प्रचार की कमान

कील ठोक कर दस चक्कर घूमते है

गांव के चित्तरंजन ने बताया कि गांव में चड़क मेला कई वर्षों से लगाया जाता है जो एक परंपरा की तरह चली आ  रही है. शिव मंदिर में चड़क पूजा पर सैकड़ो श्रद्धालु आस्था दिखाकर पीठ में कील ठोककर दस चक्कर घूमते है. आस्था के कारण भक्तों को थोड़ा भी भय और दर्द नहीं होता है. इस त्योहार पर तीन दिन अनुष्ठान होता है और मेला का आयोजन किया जाता है. सभी घरों में सभी के रिश्तेदार आते है और पूजा में शामिल होते है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp