Search

पटमदा : ई पॉश मशीन ने बढ़ा दी राशन कार्ड धारकों की परेशानी

Patamda :  सरकार गरीबों को राशन देकर आम जनता को सहयोग कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में भी राशन दिया जा रहा हैं. सरकार राशन चोरी पर रोक लगाने के लिए ई पॉश मशीन लगाकर राशन वितरण कर रही है. लेकिन इससे आम जनता को परेशानी हो रही है. शुक्ला गांव के कार्ड धारक बताते हैं कि सरकार द्वारा मिल रहे राशन का उठाव करने में कई दिनों की मजदूरी छोड़कर राशन उठाना पड़ता हैं. इसमें मुफ्त का राशन नहीं पैसे गवाकर राशन लेना पड़ता है.  रासिकनगर गांव के खड़ियागोटा टोला के लक्ष्मी नारायण महिला समूह के राशन डीलर बताते हैं कि सरकार द्वारा मिले ई पॉश मशीन से राशन वितरण करने में काफी मुश्किल हो रही है . हमारे महिला समूह के दुकान में कुल सात राशन कार्ड धारक हैं. जिन्हें राशन वितरण करने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग रहा है. कार्ड धारकों को प्रति अनाज अलग-अलग अंगूठे का निशान दिलाना पड़ता हैं. इस कारण एक लाभुक से चार सामान उठाने में चार बार निशान लेना पड़ रहा हैं. जिस कारण राशन वितरण में समय लगता है. सभी डीलर का मशीन टुजी नेटवर्क से कनेक्ट है. इसेस समस्या उत्पन्न हो रही हैं. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-memorial-meeting-of-kolhan-university-student-leader-ramesh-daniel-concluded-tribute-paid/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के छात्र नेता रमेश डेनियल का स्मृति सभा संपन्न, दी गई श्रद्धांजलि
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp