पटमदा: लीवर कैंसर से जूझ रहे कांग्रेस नेता विश्वामित्र के बड़े भाई का निधन

Patamda : पटमदा के बेलटांड़ निवासी सह कांग्रेस के जुगसलाई विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी विश्वामित्र दास के बड़े भाई विनय कुमार दास का रविवार की रात करीब 1 बजे निधन हो गया. करीब 30 वर्षीय विनय पिछले करीब 2 माह से बीमार चल रहे थे और लीवर कैंसर की बीमारी की वजह से इलाज के दौरान अपने घर में ही अंतिम सांस ली. उनके पिता संजय कुमार दास की बेलटांड़ में न्यूज पेपर एजेंसी एवं हार्डवेयर दुकान है. पटमदा में एक आदर्श परिवार के रूप में परिचित संजय दास के बड़े पुत्र के असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. वे विवाहित थे और उनका एक ढाई साल का बेटा भी है. इस घटना के बाद से उनकी पत्नी गहरे सदमे में है. सोमवार को उनके घर पर शुभचिंतक जुटने लगे. बेलटांड़ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप ने कहा कि इस घटना से पूजा समिति के सभी सदस्यों के अलावे बेलटांड़ बाजार के दुकानदार भी मर्माहत हैं. सूचना पाकर पहुंचे जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने व हमेशा साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया. सोमवार की दोपहर 12 बजे तक बेलटांड़ स्थित पैतृक जमीन पर ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. शोक के कारण बेलटांड़ बाजार की कई दुकानें बंद रहीं. आलोक प्रमाणिक, ईशान चंद्र गोप, राहुल कर्मकार, अभिषेक सिंह, प्रकाश कर्मकार, धनंजय उपाध्याय, कांचन दास, समीर महतो, कृष्णा उपाध्याय, बलराम कर्मकार, जगन्नाथ कर्मकार, शम्भू दास, प्रमोद महतो, कपिल देव राम, चंद्रशेखर टुडू, निपेन महतो, बहादुर कुंभकार, विक्रम सिंह, निपेन मंडल, पोलटू कर्मकार, कृष्ण प्रमाणिक, कांचन सिंह, कार्तिक सिंह, मथुर माझी, मंगल सिंह, गुणधर माझी, विशाल माझी, अनिल माझी, विनय मंडल, लेदु दास, रमेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, लंबोदर महतो, सुफल महतो, रवि डेविड, सोमू मल्लिक, दुर्गाचरण सिंह, सुरेंद्र प्रमाणिक, राजा रजक के अलावे परिजन शामिल हुए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment