Patamda : स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना काल में प्रशासन के आदेश पर सभी गांवों में कोविड टीकाकरण कार्य में सभी पंचायत के वीएलई को टीकाकरण अभियान के दौरान शिविर में टीकाकरण लेने वाले लोगो का डाटा एंट्री करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर दैनिक भत्ता देने की बात कह कर काम करवाया गया. जिनको करीब चार माह का भुगतान नहीं मिलने से सभी कर्मचारियों में रोष देखा गया।जानकारी देते हुए वीएलई बलराम महतो ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान प्रतिदिन प्रति वीएलई को पांच सौ रुपए के हिसाब से दैनिक भत्ता देने की बात प्रशासन द्वारा कहकर काम करवाया गया, जिसके बाद सभी ऑपरेटर को करीब चार माह का भुगतान नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-four-arrested-for-firing-in-gumti-basti-for-dominance-in-drug-trade/">आदित्यपुर
: नशे के कारोबार में वर्चस्व को लेकर गुमटी बस्ती में गोली चलाने के आरोप में चार गिरफ्तार इस समस्या को समाधान के लिए सभी ऑपरेटर द्वारा बुधवार सीएचसी प्रभारी डॉ समीर कुमार से मिलकर राशि भुगतान करवाने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया गया है. सभी कंप्यूटर ऑपरेटर (वीएलई) ने बताया की सभी को करीब 40 से 50 हजार की राशि इस कार्य के बदले मिलेगा।जिसका जल्द भुगतान करवाया जाय।अन्यथा सभी एकजुट होकर आगे जिला से राज्य स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा की जल्द सीएम को भी पत्राचार के माध्यम से मामले से अवगत करवाते हुए राशि भुगतान की मांग की जाएगी. [wpdiscuz-feedback id="iwod1iy1hr" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
पटमदा : कोविड टीकाकरण में डाटा इंट्री करने वाले कर्मचारियों को नहीं मिली दैनिक भत्ता राशि

Leave a Comment