मंत्रियों की बगावत के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने छोड़ी कुर्सी, दिया इस्तीफा
10 से 12 तक कुर्बानी मनाई जाएगी
बेलटांड के खादिम अंसारी ने बताया कि इस त्योहार में नमाज अदा कर तीन दिन 10 से 12 तारीख तक कुर्बानी मनाई जाएगी. बकरीद का नमाज बेलटांड मस्जिद में सात बजे से एक घंटे का अदा किया जाएगा. खस्सी की कुर्बानी की परंपरा होती है. चंद्र शेखर टुडू ने बताया कि इस क्षेत्र में सभी त्योहार भाईचारा के साथ मनाया जाता है.गोपालपुर के ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद त्योहार में सभी भाईचारा का परिचय देते हैं.यह थे उपस्थित
बैठक में पटमदा सीओ चन्द्र शेखर तिवारी,बोड़ाम सीओ निवेदिता नियति,पटमदा डीएसपी सुमित कुमार,पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम,कमलपुर थाना प्रभारी विजय सिंह,बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लाकड़ा,बोड़ाम जिप प्रतिनिधि मानिक महतो,शांति समिति केंद्रीय सदस्य सुभाष कर्मकार,रामकृष्ण महतो, एसआई मुकेश यादव,अगस्तुन लुगुन,एएसआई नरेश महतो,ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा,मृत्युंजय महतो,खादिम अंसारी,मो महमूद,चंद्र शेखर टुडू,मुखिया रूपेण सिंह,अजब सिंह,बनमाली बनर्जी,किशनलाल महतो,आनंद महतो,संजय प्रमाणिक,विजय मंडल,बृंदावन दास,निर्मल रजक सहित तीनो थाना क्षेत्र से सैकडो शांति समिति के सदस्य और ग्रामीणों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें:आम">https://lagatar.in/the-bread-of-the-common-mans-plate-has-become-expensive-after-wheat-the-government-will-stop-the-export-of-flour/">आमआदमी के थाली की रोटी हुई महंगी, गेहूं के बाद आटा का निर्यात बंद करेगी सरकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment