Search

पटमदा : डिग्री कॉलेज में अंबेडकर जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान शिविर का आयोजन

Patamda : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पटमदा डिग्री कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न गांवों से पहुंचे युवाओं ने रक्तदान किया. साथ ही कई महिला व पुरुषों ने स्वास्थ्य जांच भी करवाया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार ने उपस्थित मरीजों की जांच की. मालूम हो कि शिविर में रक्तचाप, शुगर, दांत जांच, नेत्र जांच सहित कई जांच करवाये गये. इस दौरान शासी निकाय के सचिव चंद्र शेखर टुडू ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण कर समाज को एकसूत्र में बांधने का काम किया है. ताकी सभी लोगों को देश में समान अधिकार मिल सके. इसे भी पढ़ें : कस्टडी">https://lagatar.in/jharkhand-police-has-been-embroiled-in-many-controversies-related-to-death-in-custody/">कस्टडी

में मौत से जुड़े विवादों में कई बार घिर चुकी है झारखंड पुलिस
[caption id="attachment_289255" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/degree-college.jpg"

alt="" width="600" height="337" /> डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते कॉलेज प्रबंधन[/caption]

इंटर कॉलेज परिसर में गोष्ठी का आयोजन

चंद्र शेखर टुडू ने कहा कि बाबा साहेब ने दबे-कुचले लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया. वही, पटमदा इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तरुण कुमार महतो के नेतृत्व में इंटर कॉलेज परिसर में भी गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.साथ ही छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. शिविर में सचिव चंद्र शेखर टुडू, प्राचार्य डॉ. एसके सेन, विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, बुद्धेश्वर महतो, प्रो विश्वनाथ महतो, प्रो डॉ शालिग्राम मिश्रा, कृष्णपद महतो, सहला बानो, विश्वजीत महतो, गौतम गोराई, गीता चक्रवर्ती, कमल कु महतो, चंद्र शेखर महतो, अश्वनी महतो, दिवाकर टुडू, समीर महतो सहित काफी संख्या में कॉलेज के कर्मचारी व छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आनंदपुर">https://lagatar.in/anandpur-more-than-60-percent-womens-participation-in-village-government/">आनंदपुर

: गांव की सरकार में 60 फीसदी से अधिक महिलाओं की भागीदारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp