सोनाहातू में किशोर का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
झारखंड में सिर्फ झारखंडियों का अधिकार
उन्होंने कहा कि झारखंड में सिर्फ झारखंडियों का अधिकार है. हमें महिलाओं के सम्मान के लिए आगे बढ़ना होगा. जिस दिन झारखंडी जागेंगे उस दिन सबका हिसाब लिया जाएगा. हम दो हमारे दो को छोड़कर तीसरे को आंदोलनकारी बनाएंगे. झारखंड में सब याद रखा जाएगा. यह ताज भी उखाड़ा जाएगा. कानून के हाथ लंबे होते हैं लेकिन वह सिर्फ गरीब की गर्दन पकड़ने के लिए है. 1932 का खतियान लागू करवाने के लिए आम जनता को जगाने के लिए आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-maternity-check-up-of-more-than-250-women-in-kuchai/">खरसावां: कुचाई में 250 से अधिक महिलाओं का किया गया मातृत्व जांच [wpse_comments_template]

Leave a Comment