Search

पटमदा : टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर डिमना घाटी में गार्डवाल क्षतिग्रस्त

Patamda : जिला मुख्यालय से पटमदा के रास्ते धनबाद-बोकारो जाने वाली मुख्य सड़क पर डिमना घाटी में सुरक्षा के लिए बनाए गये गार्डवाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस कारण चार पहिया चलाने वाले वाहनों और अन्य राहगीरों को वाहन चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि गार्डवाल के ठीक नीचे काफी बड़ी खाई बनी हुई हैं. यदि किसी प्रकार की चुक होकर गाड़ी इसमें नीचे गई तो वाहन सवार की खेर नहीं होगी. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-anticipatory-bail-of-director-rejected-in-150-crore-scam-in-maxxizone-company/">जमशेदपुर

:  मैक्सीजोन कंपनी में 150 करोड़ घोटाला में डायरेक्टर की अग्रिम जमानत खारिज

रात के अंधेरे में घट चुकी है कई घटनाएं

वहीं, राहगीर रात के अंधेरे में काफी मुश्किल से इस रास्ते को पार कर अपने मुकाम तक पहुंचते हैं. ये क्षेत्र बोड़ाम थाना क्षेत्र में पड़ता है. इस घाटी में रात के अंधेरे में कई घटनाएं घट चुकी है. राहगीर बताते हैं कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस रास्ते में लंबी दूरी की बसें भी रात को चलती है. इस कारण घाटी में खतरा हमेशा बना हुआ रहता है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-arrived-to-remove-illegal-occupation-from-housing-colony-people-protested-fiercely/">धनबाद

:हाउसिंग कॉलोनी से अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस, लोगों ने जमकर किया विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp