Search

पटमदा : बड़ा सुसनी में युवक ने आर्थिक स्थिति खराब होने पर फांसी लगा दी जान

[caption id="attachment_379485" align="aligncenter" width="93"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Patamda-Bada-Susni.jpg"

alt="" width="93" height="112" /> मृत आस्तिक गोप का फाइल फोटो.[/caption] Patamda (Mithilesh Tiwari) : बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ा सुसनी निवासी 37 वर्षीय आस्तिक गोप ने अपने ही घर पर फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना की सूचना पाकर बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने घटना की जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों की सूचना पर बड़ा सुसनी पहुंचकर पंचनामा करवाकर मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/world-breastfeeding-week-ranchi-civil-surgeon-flagged-off-awareness-chariot/">विश्व

स्तनपान सप्ताहः रांची सिविल सर्जन ने किया जागरूकता रथ रवाना
बोड़ाम थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में मृतक की पहली पत्नी हिमानी गोप ने आवेदन में लिखा है कि पति पेशे से चालक था. काफी दिनों से गाड़ी किराए पर नहीं चलने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. इसी टेंशन में शराब का आदी हो गया था. इस कारण घर में ही रात को एस्बेसटस के पाइप के सहारे पतली रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp