Search

पटमदा : प्रखंड सभागार में सहियाओं को जल जांच करने का दिया गया प्रशिक्षण

Patamda (Mithlesh Tiwari) : पटमदा प्रखंड सभागार में सोमवार को पीएचईडी विभाग द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें प्रखंड के सभी राजस्व ग्राम की जल सहियाओं को जल जांच करने का प्रशिक्षण दिया गया. जानकारी देते हुए विभाग के जिला समन्वयक एमआईएस कुणाल मोदक ने बताया कि झार जल एप्प का प्रशिक्षण जल सहियाओं को मोबाइल के माध्यम से देकर एप्प पर चापाकल की वास्तविक स्थिति और जल जांच की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-jharkhandi-bhasha-khatian-sangharsh-samiti-remembers-nirmal-da/">चाकुलिया:

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने निर्मल दा को याद किया
साथ ही जल जांच अभियान को लेकर महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें जल जांच की रिपोर्ट भी जल्द उपलब्ध कराई जा रही है. प्रशिक्षण शिविर में जिला समन्वयक एमआईएस कुणाल मोदक, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ महतो, जेई पंडित महतो, प्रखंड समन्वयक सकुंतला महतो सहित सभी ग्राम की जल सहिया उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-villagers-upset-due-to-road-condition-pits-are-turning-into-ponds-in-rain/">पटमदा

: सड़क की बदहाली से ग्रामीण परेशान, बारिश में गड्ढे तालाब में हो रहे तब्दील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp