Search

पटमदा : दुर्गा पूजा के मद्देनजर बीडीओ ने शांति समिति के सदस्यों को दिया दिशा-निर्देश

Patamda (Mithilesh Tiwari) : दुर्गा पूजा के अवसर पर पटमदा थाना परिसर में बुधवार को पटमदा, बोड़ाम और कमलपुर थाना के अधिकारियों की उपस्थिति में शांति समिति की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई. बैठक में बीडीओ ने शांति समिति के सदस्यों को कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा का प्रयास करें. डीएसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग में तत्पर हैं. किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए थाना प्रभारी के साथ मुझे भी सीधा संपर्क करें. [caption id="attachment_425659" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/patamda-thana.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक में उपस्थित सदस्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-to-restore-the-facility-in-the-primary-school-the-peoples-representatives-submitted-a-demand-letter-to-the-dc/">मनोहरपुर

: प्राथमिक विद्यालय में सुविधा बहाल करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र 

ये थे उपस्थित

बीडीओ पियुषा सलीना डोना मिंज, सीओ चन्द्र शेखर तिवारी, डीएसपी सुमित कुमार, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, कमलपुर थाना प्रभारी धीरंजन कुमार, एसआई मनोज कुमार गुप्ता, एसआई संजय सिंह, शांति समिति के अध्यक्ष सह पार्षद प्रदीप बेसरा, रामकृष्ण महतो, मुखिया गंगाधर सिंह, कृष्ण पद सिंह, लक्ष्मी सिंह, जमीनी बेसरा, गुरुचरण हेंब्रम, मंटू चरण दत्ता, ईशान चंद्र गोप, भवानी दास, कानूराम बेसरा, चंद्र शेखर टुडू, विजय मंडल, गुणधर घोषाल, पंचानन मिश्रा, श्वेतवाहन सिंह सहित काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-instructions-of-the-dig-the-ssp-transferred-six-police-sub-inspectors-including-three-station-in-charges/">जमशेदपुर

: डीआईजी के निर्देश पर एसएसपी ने तीन थाना प्रभारी समेत छह पुलिस अवर निरीक्षकों का किया तबादला 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp