Search

पटमदा : मुख्य सड़क पर गड्ढों की संख्या और उसके आकार में हो रही बढ़ोतरी

Patamda : टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बने गड्ढों की संख्या और उसका आकार लगातार बढ़ रहा है. किसी भी जनप्रतिनिधि और प्रशासन का इस सड़क की बदहाली को सुधारने का ध्यान नहीं है. सड़क पर धनबाद, बोकारो, पुरुलिया सहित कई जिलों से प्रतिदिन हजारों चार पहिया वाहन गुजरने को विवश होते हैं. सड़क पर हिचकोले खाते हुए चलते हैं. जनता अपना जनप्रतिनिधि क्षेत्र का विकास करने के लिए कई प्रकार के आशा आकांक्षा के साथ चुनते हैं. जनता को सड़क, शिक्षा पेयजल सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है. [caption id="attachment_230999" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/PATAMDA-ROAD-PAVAN-300x222.jpg"

alt="" width="300" height="222" /> डांगा गांव निवासी पवन.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-life-imprisonment-for-three-including-bulletrani-guilty-of-killing-husband/">जमशेदपुर

: पति की हत्या की दोषी बुलेट रानी समेत तीन को आजीवन कारावास
चुनाव के समय सभी मन लुभावनी बातें करते हुए सत्ता में आने के बाद जनता को ही भूल जाते हैं. इस संबंध में मुख्य सड़क किनारे के डांगा निवासी पवन महतो बताते हैं कि इस सड़क के बने कई साल हो गए. सड़क के जर्जर होने के बाद इसकी मरम्मत और निर्माण को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है. पहले सड़क में छोटे गड्ढे थे. अब गड्ढों का आकार बढ़ने से वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. सड़क का निर्माण कार्य जल्द होना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp