Search

पटमदा : मनरेगा योजना के कार्यस्थल का लोकपाल ने किया निरीक्षण

Patamda :  प्रखंड के लक्षीपुर पंचायत में मंगलवार को मनरेगा लोकपाल झारखंड सनत महतो ने मनरेगा योजना कार्य स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तीन तालाब के कार्यस्थल पर पहुंच कर मजदूरों से काम का जायजा लिया. निरीक्षण को पहुंचे लोकपाल सनत महतो ने बताया कि सरकार के निर्देश पर पटमदा क्षेत्र में कई मनरेगा योजनाओं का कार्यस्थल पर जाकर काम को देखा गया. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-farmer-dies-after-scaffolding-collapses/">बेरमो

: मचान गिरने से किसान की मौत

सूचना बोर्ड में कार्य का पूरा ब्यौरा अंकित करने का दिया निर्देश

इस दौरान बीपीओ को आदेश दिया गया कि किसी भी कार्यस्थल में कार्य शुरू होने से पहले अनिवार्य रूप से सूचना बोर्ड लगना चाहिए. साथ ही सूचना बोर्ड में कार्य का पूरा ब्योरा अंकित करने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान बीपीआरओ धनश्याम महतो, बीपीओ बंधु महतो, विनय राउत, जेई अजय मंडल सहित पंचायत सेवक और रोजगार सेवक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : तमाड़">https://lagatar.in/tamad-speeding-car-broke-railing-and-fell-into-canal-two-injured/">तमाड़

: तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी, दो घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp