Patamda (Mithilesh Tiwari) : पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के झारखंड आंदोलनकारियों ने संविधान सभा के सदस्य जयपाल सिंह मुंडा की जयंती को आंदोलनकारी दिवस के रुप में मनाया. आंदोलनकारियों ने जयंती पर उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पटमदा के निताई सिंह भवन में मेघनाथ महतो और बोड़ाम में मनबोध महतो की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई जहां उनकी याद में झंडोत्तोलन किया गया. वहीं, बोड़ाम बाजार में एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने जयपाल सिंह मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन निया. मौके पर मनबोध महतो, शरत महतो, मेघनाथ महतो, अजीत महतो,राशराज महतो, शरत सिंह, आशुतोष सिंह, मनसाराम सिंह, रामनाथ महतो, मड़ीराम प्रमाणिक, नाशिरुद्दीन अंसारी, शिवलाल महतो सहित काफी संख्या ने आंदोलनकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : अंबा">https://lagatar.in/on-the-initiative-of-amba-prasad-many-schemes-got-approval-drain-and-road-will-be-constructed-in-barkagaon/">अंबा
प्रसाद की पहल पर कई योजनाओं को मिली स्वीकृति, बड़कागांव में नाली और सड़क का होगा निर्माण [wpse_comments_template]
पटमदा : आंदोलनकारी दिवस के रूप में मनी जयपाल सिंह मुंडा की जयंती

Leave a Comment