Search

पटमदा : शहादत दिवस पर याद किये गए शहीद निर्मल महतो

Patamda (Mithilesh Tiwari) : झारखंड आंदोलन के जनक वीर शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस काफी उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान उनके पटमदा और बोड़ाम स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. शहादत दिवस पर आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की उपस्थिति में पटमदा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने पटमदा बेलटांड चौक से कटीन चौक स्थित निर्मल महतो के प्रतिमा स्थल तक रैली के सकल में पहुंचकर सभी ने निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-youth-dies-in-road-accident-2/">रामगढ़:

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

राज्य के निर्माण में अहम भूमिक निभाई

शहादत दिवस पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि शहिद निर्मल महतो ने राज्य के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई. झारखंड की जनता इनके बलिदान को कभी भी भुला नहीं सकती हैं. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अजीत महतो, मनोहर महतो, रामकृष्ण महतो, शशि भूषण सिंह, केदार महतो, सरकार महतो, भक्त रंजन कुंभकार, अनाथबंधु कुंभकार, डॉ. माधव महतो, शेखर सहिस, उत्तम महतो, राजा महतो, अमर सिंह, मुचिराम कर्मकार, तुलसी महतो, सनत बेसरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-martyr-nirmal-mahto-remembered-on-martyrdom-day/">धनबाद:

शहादत दिवस पर याद किये गए शहीद निर्मल महतो

बोड़ाम प्रखंड में ये लोग थे उपस्थित

बोड़ाम प्रखंड में आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मानिक चंद्र महतो के नेतृत्व में बोडाम हाटतोला स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर आजसू कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष मानिक चंद्र महतो, मृत्युंजय सिंह, छुटु लाल सिंह, निर्मल सिंह, आदित्य महतो, माधव महतो, रमानाथ महतो, मंटू दास, मुखिया मंगल सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp