इसे भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-youth-dies-in-road-accident-2/">रामगढ़:
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
शहादत दिवस पर याद किये गए शहीद निर्मल महतो
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
राज्य के निर्माण में अहम भूमिक निभाई
शहादत दिवस पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि शहिद निर्मल महतो ने राज्य के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई. झारखंड की जनता इनके बलिदान को कभी भी भुला नहीं सकती हैं. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अजीत महतो, मनोहर महतो, रामकृष्ण महतो, शशि भूषण सिंह, केदार महतो, सरकार महतो, भक्त रंजन कुंभकार, अनाथबंधु कुंभकार, डॉ. माधव महतो, शेखर सहिस, उत्तम महतो, राजा महतो, अमर सिंह, मुचिराम कर्मकार, तुलसी महतो, सनत बेसरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-martyr-nirmal-mahto-remembered-on-martyrdom-day/">धनबाद:शहादत दिवस पर याद किये गए शहीद निर्मल महतो

Leave a Comment